रमेश भंडारी त्रिस्तुकी जैन संघ जालोर के अध्यक्ष बने


बेंगलूरु/जालोर। बेंगलूरु के प्रमुख समाजसेवी-भामाशाह रमेश पी भंडारी को त्रिस्तुकी जैन संघ जालोर के अध्यक्ष पद पर सर्वसम्मति से निर्वाचित किया गया है। भंडारी ने सभी का आभार जताते हुए भविष्य में सामूहिक सहयोग से संघ-समाजोत्थान के लिए कार्य करने का विश्वास जताया। उन्होंनेे भी अपनी कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए भगतीराज भंडारी को उपाध्यक्ष, बसंत सोलंकी को सचिव, मदन जैन को कोषाध्यक्ष व विकास बोहरा केा सहसचिव बनाया है।