बेंगलूरु। ज्ञानपीठ पुरस्कृत लेखक राष्ट्रकवि केवी पुट्टप्पा (कुवेंपु) के 115वें जयंती समारोह का आयोजन हंपीनगर विद्यारण्य भवन ग्रंथालय में विजयनगर कुवेंपु वरिष्ठ नागरिक हितरक्षण समिति द्वारा किया गया। कार्यक्रम में आदिचुनचुनागिरि मठ बेंगलूरु के सौम्यानंद स्वामीजी ने दीप रोशन कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर बतौर अतिथि विधायक एम.कृष्णप्पा, पालिके सदस्य एस राजू सहित शहर के प्रमुख समाजसेवी, गौभक्त एवं कन्नड़ फिल्म अभिनेता महेंद्र मुणोत ने शिरकत की। कार्यक्रम में अतिथियों का सत्कार भी किया गया।
राष्ट्रकवि कुवेंपु का 115वीं जयंती का हुआ आयोजन