बीकानेर। जयपुर में आयोजित 14वीं राज्य स्तरीय यूसीमास अबेकस प्रतियोगिता में बीकानेर बॉयज स्कूल के छठी कक्षा के छात्र राघव नारायण व्यास ने पहला स्थान हासिल कर शहर का नाम रोशन किया है। प्रतियोगिता की ए-3 केटेगिरी में चैंपियन रहे व्यास ने सिर्फ 8 मिनट में गणित के 200 सवाल हल कर दिए। पुरस्कार स्वरूप साइकल और ट्रॉफी प्रदान की गई। डॉ. सुधांशु व्यास ने बताया कि सोमवार को प्रातः बीकानेर पहुंचने पर राघव का भव्य स्वागत किया जाएगा।
राघव बने राज्य स्तरीय यूसीमास अबेकस प्रतियोगिता के विजेता, सिर्फ 8 मिनट में हल किए गणित के 200 सवाल