नवजागृति मंडल का ‘आई-क्रिएट’ कार्यक्रम आयोजित


बेंगलूरु। स्थानीय गांधीबाजार स्थित होटल यूडी में नवजागृति जैन युवक मंडल द्वारा ‘आई-क्रिएट, पैशन टू डॅवलप’ विषयक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मंडल से जुड़े करीब 50 से अधिक युवाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए मंडल के सचिव एवं प्रोग्राम चेयरमैन दीपक धोका ने बताया कि इस अवसर पर धीरज बाफना व जितेश कोठारी ने अतिथियों के रुप में बिजनेस नेटवर्किंग पर विस्तार से प्रकाश डाला। दीपक धोका ने बताया कि बाफना ने बिजनेस के बारे में तथा कोठारी ने नेटवर्किंग प्रोजैक्ट्स की जानकारी दी। उन्होंने सारांश पूर्वक बताया कि किसी समय में जिस प्रकार क्रिकेट खेल में टेस्ट मैच, फिर वनडे और आज ट्वेंटी-ट्वेंटी का जमाना आ गया है। इसी प्रकार व्यावसायिक जगत में लोगों को उत्साहित रखने के लिए बिजनेस में ग्रोथ के लिए चेजेंज व आकर्षण जरुरी है। कार्यक्रम में सभी का स्वागत मंडल के अध्यक्ष कैलाश अलीजार ने किया। वाइस प्रेसिडेंट देवेंद्र बुबकिया ने बताया कि अतिथि वक्ताओं का सम्मान भी किया गया। मंडल के कोषाध्यक्ष अरविंद धारीवाल ने बताया कि मंडल की आगामी गतिविधि के तहत 24 जनवरी को गुरुदेव गणेशीलालजी के पुण्य स्मृति दिवस पर सिरसी सर्कल पर अन्नदान कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। मंडल के संयुक्त सचिव हेमंत गुलेच्छा ने सभी का आभार व्यक्त किया।