बेंगलूरु। यहां मैसूर बैंक सर्कल स्थित श्री हनुमानजी मंदिर के समीप प्रतिमाह की भांति रविवार को श्री मरुधर केसरी जैन गुरुभक्तगणों का 63वां अन्नदान प्रसादी कार्यक्रम आयोजित हुआ। छगनमल लुणावत ने बताया कि जवरीलाल उत्तमचंद प्रकाशचंद पदमराज मनीषकुमार नीतेशकुमार, राहुलकुमार चिरागकुमार युगराज रातड़िया परिवार (सुमन इलेक्ट्रिक) वालों की ओर से आयोजित इस अन्नदान कार्यक्रम में करीब 2500 से अधिक सर्वसमाज के लोगों ने प्रसाद पाया। लुणावत ने बताया कि इस अवसर पर सेवा सहयोग देने वालों में सोहनराज मेहता, उत्तमचंद रातड़िया, महावीरचंद डोसी, ज्ञानचंद बंब, गौतमचंद धारीवाल, ओमप्रकाश लुणावत, दिलीप खारीवाल, स्नेहिल बोहरा, श्रीमती पवनबाई रातड़िया, रेशमबाई बंब, महेंद्र सोलंकी, राहुल रातड़िया, धनरुप मेहता, विमल रुणवाल, एमसी बलडोटा, मदनराज नाहर व नेमीचंद चोरड़िया सहित अनेक लोग शामिल रहे। प्रातः 11 बजे से करीब एक बजे तक वर्ष 2020 के इस पहले आयोजन में सभी को नववर्ष, मकर सक्रांति व पोंगल की शुभकामनाएं देते हुए गुरुभक्त उत्तमचंद रातड़िया ने सभी का आभार जताया।
मरुधर केसरीजी के गुरुभक्तों ने किया 63वां अन्नदान