महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती इमरतीदेवी ने भगवान महाकाल के दर्शन किये


उज्जैन। महिला एवं बाल विकास मं‍त्री श्रीमती इमरती देवी ने 22 जनवरी को उज्‍जैन प्रवास के दौरान श्रीमहाकालेश्‍वर मंदिर पहुंचकर भगवान महाकाल के दर्शन किये। मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश बंद होने के कारण महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती इमरती देवी ने गर्भगृह के गेट से भगवान महाकाल के दर्शन किये । मंदिर के पुजारी ने पूजन-अर्चन कराया। मंत्री श्रीमती इमरतीदेवी मीडिया से भी रूबरू हुई और कहा कि उज्‍जैन आयें और भगवान महाकाल के दर्शन न करें यह संभव नहीं हो सकता है। यही मन में भाव लेकर भगवान महाकाल के दर्शन किये है और ईश्‍वर से प्रार्थना की कि हमार देश- प्रदेश समृद्ध एवं खुशहाल एवं आमजन स्‍वस्‍थ्‍य रहें। इस अवसर पर मंत्री के परिजन, मंदिर प्रबंध समिति के सदस्‍य  दीपक मित्‍तल, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी एम.एस. सिद्धिकी, सुनील जैन आदि उपस्थित थे।



                                                                                                                       


*श्रीमहाकाल अन्‍नक्षेत्र में 21 जनवरी को 14 डिब्‍बे देशी घी और 321 किलो खाद्य सामग्री दान में प्राप्‍त*


उज्जैन। श्री महाकालेश्‍वर मंदिर द्वारा संचालित किये जा रहे नि:शुल्‍क अन्‍नक्षेत्र में प्रतिदिन कुछ न कुछ खाद्य सामग्री दानदाताओं के द्वारा दान में उपलब्‍ध कराई जा रही है। दान देने वालों की निरंतरता की कडी में 21 जनवरी को दानदाताओं के द्वारा 14 डिब्‍बे देशी घी और 321 किलो खाद्य सामग्री दान के रूप में उपलब्‍ध कराई गई है। नि:शुल्‍क अन्‍नक्षेत्र के प्रभारी रमेश निम्‍बालकर से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार उज्‍जैन निवासी मंगलेश शर्मा, उत्‍तर प्रदेश प्रान्‍त के प्रयागराज निवासी रविशंकर मिश्रा, गौतमपुरा इंदौर निवासी श्रीमती लीला बाई बाबूलाल ने तेल डिब्‍बे, मुंबई निवासी प्रभाकर शास्‍त्री आदि ने घी का डिब्‍बा, मुंबई निवासी  प्रशांत ने 100 किलो शुद्ध घी (6 डिब्‍बे एवं 10 किलो खुला) दान में प्रदान किये है। इसी तरह गौतमपुरा निवासी श्रीमती लीलाबाई बाबूलाल ने घी एवं तेल के डिब्‍बे के अलावा 30 किलो तुअर दाल, 25 किलो चावल, 120 किलो आटा, 25 किलो नमक, 10 किलो बेसन, गुप्‍त दान में जय महाकाल के नाम से 50 किलो मूंगफली के दाने, 05 किलो कसूरी मैथी, 12 नग टमाटर सॉस, 05 किलो गरम मसाला, राजस्‍थान झालावाड निवासी श्री हरीश शर्मा ने 51 किलो आटा अन्‍नक्षेत्र में नि:शुल्‍क दान में उपलब्‍ध कराया है