कड़ी मेहनत, इमानदारी व लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ें : मेजर जनरल डॉ पारीक


नचिकेता गुरुकुल के विद्यार्थियों के बीच मनाया जन्मदिवस 




जयपुर। भारतीय सेना में मेजर जनरल डॉ सुभाष पारीक ने कहा कि व्यक्ति को अपनी श्रेष्ठतम सफलता प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत, ईमानदारी व लक्ष्य निर्धारण जरूरी है। उन्होंने कहा, आगे बढ़ते हुए निरंतर ज्ञानार्जन भी करते रहना चाहिए। डॉ पारीक ने कहा कोई भी व्यक्ति कभी भी परिपूर्ण नहीं हो सकता, इसलिए सीखने-समझने और ज्ञान बढ़ाने के असीमित क्षेत्र व विकल्प मौजूद रहते हैं। वे शनिवार शाम यहां यूथ फाउंडेशन द्वारा संचालित नचिकेता गुरुकुल में विद्यार्थियों के बीच अपना जन्मदिन मनाने पहुंचे थे। उन्होंने अपने 65 वें जन्मदिवस पर केक काटा व  सभी विद्यार्थियों की हौसला अफजाई करते हुए अपनी सफलता के अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा कि माता-पिता (परिवार), गुरु, मित्र, धन और अपने कार्य के प्रति सदैव वफादार रहते हुए आगे बढ़ना चाहिए। इस अवसर पर सभी का स्वागत नचिकेता गुरुकुल की वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती ज्योति जोशी ने किया। यूथ फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र हर्ष ने नचिकेता गुरुकुल के की गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ पवन पारीक ने बताया इस अवसर पर हेल्प इंडिया फाउंडेशन के डॉक्टर जगदीश पारीक, देवेंद्र धाकड़, राकेश शर्मा व प्रेमलता खंडेलवाल आदि भी मौजूद रहे। जयपुर में उत्तर भारत की प्रमुख महावीर कैंसर हॉस्पिटल के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर मेजर जनरल डॉ पारीक का मेमेंटो भेंट कर सत्कार भी किया गया।