बेंगलूरु। श्री मरुधरा जैन संघ द्वारा यहां मरुधरा प्रीमियर क्रिकेट लीग-7 का आयोजन वाईएमसी ग्राउण्ड में संपन्न हुआ। आईवीवाईएन ग्रुप द्वारा प्रायोजित इस प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में कातरेला किंग ने प्रसन्ना लाॅयन्स को हराकर ट्राॅफी पर कब्जा किया। संघ के सचिव अशोक चोपड़ा ने बताया कि टेनिस बाॅल से खेली गई संघ से जुडे़ युवाओं की इस रोमांचक प्रतियोगिता में कुल आठ टीमों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि मेन आॅफ दी मैच पीयूस सालेचा (चार विकेट) व मेन आॅफ दी सीरीज का खिताब दींपेश कवाड़ (144 रन व 4 विकेट) को दिया गया। इस अवसर पर सभी का स्वागत संघ के अध्यक्ष छगनमल लुणावत ने करते हुए आगामी विदेश यात्रा की जानकारी दी। साथ ही प्रतियोगिता के प्रायोजक आईवीवाईएन परिवार के पारसमल कात्रेला व नीतिन कुमार का संघ द्वारा सम्मान किया गया। चोपड़ा ने इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित समाजजनों से जैन एकता का आह्वान करते हुए आगामी जनगणना में सरनेम जैन को ही प्राथमिकता की अपील की। नवयुवक मंडल के अध्यक्ष जितेंद्र सालेचा ने सभी का आभार व्यक्त किया।
कात्रेला किंग का मरुधरा संघ की आईवीवाईएन क्रिकेट ट्राॅफी पर कब्जा