जोरहाट के शिविर में सिसोदिया ने अनेक को किया दर्दमुक्त, हुआ सम्मान


जोरहाट/बीकानेर। राजस्थाहन के बीकानेर संभाग मुख्यालय के चिकित्सा जगत में विज्ञान को चुनौति देते हुए व्यक्ति के शरीर में विभिन्न प्रकार के दर्द को अपनी विशिष्ट एक्यूप्रेशर पद्धति (पाॅइंट दबाकर) रोगी को राहत प्रदान करने वाले अमरसिंह सिसोदिया का असम प्रांत के जोरहाट जिले में छह दिवसीय शिविर पश्चात् सम्मान किया गया। इस अवसर पर उन्होंने करीब 300 से अधिक रोगियों की नियमित अपनी विशिष्ट पद्धति से वर्षाें से दर्द झेल रहे लोगों का दर्द निवारणा किया। माहेश्वरी युवा संगठन व माहेश्वरी महिला संगठन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस शिविर का जोरहाट में प्रतिवर्ष यह आयोजन होता है। सिसोदिया ने बताया कि शिविर में स्लिप डिस्क (कमर दर्द), साईटिका, माइग्रेन, ओल्ड सर्वाइकल पैन व घुटना दर्द आदि के रोगियों को ठीक किया। उल्लेखनीय है कि सिसोदिया की इस विशिष्ट सेवाओं के शिविर समय-समय पर देश और दुनिया के अनेक शहरों में नियमित रुप से आयोजित होते रहते हैं। जिसमें चिकित्सकों द्वारा जिन्हें आॅप्रेशन (दर्द संबंधी रोगी) तक की सलाह देदी जाती है, वे मरीज भी उनके द्वारा ठीक किये जाते हैं।