जैन सामायिक फेस्टिवल का आयोजन


पुणे। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद, जैन कॉन्फ्रेंस व सकल जैन श्रीसंघ के आह्वान को सकारात्मक प्रतिसाद देते हुए यहां आकुरड़ी-निगड़ी-प्राधिकरण के स्थानक भवन में जैन सामयिक फेस्टिवल का आयोजन किया गया। साध्वीश्री दिव्यज्योतिजी, अमितज्योतिजी आदि ठाणा के सानिध्य में सम्पन्न हुए इस अभिनव धार्मिक आयोजन में बड़ी संख्या में श्रावक-श्राविकाएं इतिहास के साक्षी बने। जैन कॉन्फ्रेंस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य ने स्वयं भी भाग लिया व बताया कि रविवार सुबह 9 से 10 बजे तक सामूहिक सामाइक का आयोजन किया गया।