देहात भाजपा ने मनाया राष्ट्रीय युवा दिवस


बीकानेर। युवाओं के प्रेरणास्त्रोत स्वामी विवेकानंदजी की जयंती पर पुष्पांजलि कार्यक्रम देहात भाजपा द्वारा रखा गया। भाजपा देहात जिलाध्यक्ष ताराचन्द सारस्वत ने राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में इस दौरान युवाओं से स्वामीजी के लेखों को पढ़ने और उनके जीवन से प्रेरणा लेने के आह्वान किया। नोखा विधायक बिहारीलाल बिशनोई ने भी पुष्प अर्पित कर युवाओं को प्रेरित किया।कार्यक्रम में ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष भंवर जांगिड़, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष भागीरथ मुण्ड, महावीर रांका, कुम्भाराम सिद्ध, सुरेन्द्र सिंह, रविन्द्र जाजड़ा, विनोद गुंसाई, कोझुराम, नरेश शर्मा व चंद्रप्रकाश बारूपाल सहित पार्टी के अनेक पदाधिकारियों-कार्यकर्ताओं ने पुष्प अर्पित कर स्वामी विवेकानंदजी के मार्गदर्शन पर चलने का संकल्प लिया ।