दीप बुझाकर नहीं, जलाकर मनाएं पारंपरिक जन्मदिन : आनंद जाखोटिया


नागौर, 9 जनवरी। - हिंदुओं में दीप जलाने की परंपरा है, दीप बुझाने की नहीं, लेकीन आज बच्चों का जन्मदिन दीप बुझाकर और अंग्रेजी दिनांक के अनुसार मनाया जा रहा है । दिनांक नहीं, तो तिथि वैज्ञानिक है। जहां रामकृष्णादी अवतारों का जन्मोत्सव हम तिथि के अनुसार मनाते है, वहां हमारा जन्मदिन अंग्रेजी कॅलेंडर के अनुसार क्यों मनाते हैं ? यह बात हिन्दू जनजागृति समिति के मध्यप्रदेश एवं राजस्थान समन्वयक आनंद जाखोटिया ने नागौर के डीडवाना में ‘श्री सत्यानंद अर्चना सेवा ट्रस्ट’ द्वारा आयोजित श्री शिवमहापुराण कथा में ‘धर्माचरण की वैज्ञानिकता एवं उसका महत्व’, इस विषय पर जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुए कही ।  इस कथा स्थल पर सनातन संस्था द्वारा प्रकाशित ग्रंथो की प्रदर्शनी भी लगाई गयी । जिसको जिज्ञासुओं का अच्छा रेस्पॉन्स मिला । जाखोटिया ने आगे कहा की, आज हम शरीर से हिन्दू है, पर आचरण से हम विदेशी हो गए है । आज हमें फिर से ऋषीमुनीयों द्वारा बताई हुई संस्कृति की और लोटना होगा, क्योंकी वह वैज्ञानिक है । पुरा विदेश अपने संस्कृति की और आशा से देख रहा है । ऐसे समय में हमें विदेशी सभ्यता अपनाना यह गलत है ।