बीकानेर जिला उद्योग संघ में हुआ विभूतियों का सम्मान


बीकानेर। बीकानेर जिला उद्योग संघ ने सामाजिक, औद्योगिक एवं अनेक क्षेत्रों में कार्य कर बीकानेर के विकास में भागीदार विभूतियों का सम्मान किया। अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि समान समारोह कार्यक्रम रजनीकांत पंड्या, उपायुक्त वाणिज्य कर विभाग, बीकानेर, अंशुल कुमार, प्रभारी अधिकारी एवं सहायक भविष्य निधि आयुक्त, जितेन्द्र मीणा, वरिष्ठ वाणिज्यिक मंडल प्रबंधक, उत्तर-पश्चिम रेल्वे, बीकानेर मंडल, दीपक बंसल, अनुभाग अभियंता, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग बीकानेर, संत छैल बिहारीजी महाराज, भागवताचार्य एवं मुरली झंवर उद्यमी व समाजसेवी के सान्निध्य में आयोजित किया गया। सचिव विनोद गोयल ने बताया कि कार्यक्रम में अपनाघर आश्रम नोखा, गंगाशर नागरिक सेवा समिति प्रन्यास, होटल उद्योग उत्थान संस्थान, नापासर उद्योग संघ, श्री डूंगरगढ़ उद्योग संघ, नोखा उद्योग संघ, गंगाशहर व्यापार उद्योग मंडल, मोहता चोक व्यापार मंडल, अरुण सेठिया, किरण मूंधड़ा, सुशील महात्मा, जय कुमार भंसाली, अरुण झंवर, विमल चोरड़िया, बलदेव दास भादाणी, मांगेराम गोयल, मूलचंद राठी, श्रीलाल चांडक, दिलीप रंगा, सीए सुमित राठी, कुंडल लाल बोहरा, हेम शर्मा, अमित अग्रवाल, सीए राजेश भूरा, सुश्री चंचल जाजडा व विनोद शर्मा का समान किया गया। इस अवसर पर निर्मल पारख, वीरेंद्र किराडू, केदारचंद अग्रवाल, सलीम सोढा, रामगोपाल अग्रवाल, नरेश मित्तल, घनश्याम लखाणी, अनंतवीर जैन, शिवरतन पुरोहित, जुगराज दफ्तरी, के.के.मेहता, राजाराम सारडा, बलवंत डोगरा, जयनारायण गोयल, चंद्रप्रकाश नौलखा, कन्हैयालाल सेठिया, अशोक चांडक, राजकुमार पचीसिया, किशनलाल मोहता, कांतिलाल भूरा, पारस डागा, विजय जैन, किशन बोथरा, उमाशंकर माथुर, श्रीधर शर्मा, किशन मूंधड़ा, दाऊ बिन्नाणी, मनीष तापड़िया, मदन गोपाल पुरोहित, हरिकिशन गहलोत, रूपचंद अग्रवाल, अशोक धारनिया, पीसी गोयल आदि भी शामिल हुए।