अभा मारवाड़ी सम्मेलन के स्थापना दिवस पर रतनू का सम्मान



कोलकाता/बीकानेर। अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन के 85 वें स्थापना दिवस पर बीकानेर निवासी राजस्थान पर्यटन विकास निगम आर टी डी सी कोलकाता के प्रभारी अधिकारी हिंगलाज दान रतनू  का सम्मान हुआ। कोलकाता के जी.डी बिङला सभागार में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस भव्य एवं गरिमामयी आयोजन में विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद एवं पूर्व मंत्री भारत सरकार सुदीप बंद्योपाध्याय, बी जे पी की सांसद श्रीमति लोकेट चटर्जी, राज्यसभा सदस्य महेश पोद्दार, राजस्थान फाउण्डेशन के आयुक्त धीरज श्रीवास्तव, अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष संतोष सराफ, पूर्व अध्यक्ष सीताराम शर्मा, पूर्व सांसद विवेक गुप्त, उद्योगपति महावीर अग्रवाल एवं श्री गोपाल झुनझुनवाल ने मंच पर उपस्थित हो कर इस कार्यक्रम को गरिमा प्रदान कर रहे थे, इस अवसर पर  प्रदेश से बाहर विशिष्ट सेवाएं प्रदान करने पर बीकानेर के हिंगलाज दान रतनू को शाॅल साफा, श्रीफल, मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। ज्ञात रहें कि रतनू राजस्थान पर्यटन कोलकाता के प्रभारी अधिकारी होने के साथ-साथ साहित्य, कला, संस्कृति के माध्यम से पश्चिम बंगाल एवं राजस्थान को जोङने का अथक प्रयास कर रहे हैं । इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में श्रेष्ठ कार्य करने वाले 10 लोगों का सम्मान हुआ जिसमें रतनू भी शामिल रहे।