बेंगलुरु। इंटरनेशनल वैश्य फेडरेशन (आईवीएफ) कर्नाटका ने यहां सत्या फाउंडेशन में फैमिली हैल्थ रन का आयोजन किया। जिसके तहत लगभग दो किलोमीटर की दूरी तय की गई। इस इवेंट को सफल बनाने में बुक माई अकाउंटैंट, हैलो किड्स, रिश्ता फूड्स व डीएचएस क्लाउड डायग्नोसिस आदि का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में सभी का उत्साहवर्धन करने के लिए आईवीएफ के स्टेट प्रेसिडेंट बिपिन राम अग्रवाल, संगठन सचिव रितु अग्रवाल, उपाध्यक्ष छाया गांधी, रिटायर्ड कर्नल रिषिपाल और गोरांग गुप्ता ने भी भाग लिया हैं। साथ ही कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। निखिल कुमार गुप्ता ने बताया कि बड़ी संख्या में लोगों ने इस जागरूकता भरी फैमिली हैल्थ रन में भाग लिया। सभी प्रतिभागियों विभिन्न प्रकार स्वास्थ्य जांच की गई। विजेताओं को अग्रवाल ने पुरस्कृत किया। उल्लेखनीय है कि ये आयोजन फैमिली हैल्थ एवं जीरो वेस्ट मैनेजमेंट को लेकर आयोजित किया गया।
आईवीएफ की फैमिली हैल्थ रन आयोजित