आदिशक्ति फाउंडेशन का "स्त्री-2020" कार्यक्रम 1 मार्च को, पोस्टर जारी


जयपुर। राहत आदिशक्ति फाउंडेशन द्वारा एक मार्च को आयोजित होने वाले "स्त्री-2020" के पोस्टर का विमोचन हेल्प इंडिया के वार्षिक उत्सव में हुआ। पोस्टर का विमोचन मावली-उदयपुर के विधायक धर्मनारायण जोशी, विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय महामन्त्री एमएफए डॉ पवन कुमार पारीक, हेल्प इंडिया के फाउंडर डॉ जगदीश पारीक व विप्र फाउंडेशन के ज़ोन 1-ए के प्रवक्ता विजय विप्लवी ने किया। पोस्टर विमोचन के पश्चात आयोजन के बारे में जानकारी देते हुए  राहत आदिशक्ति फाउंडेशन के फाउंडर संदीप पारीक व रुचि सेठी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राहत आदिशक्ति फाउंडेशन "स्त्री 2020" कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। उन्होंने बताया कि हर नारी है सम्मान की हकदार है, प्रत्येक स्त्री जो आदिशक्ति स्वरूप है व सशक्त नारी के रूप में अपने घर परिवार, कैरियर, समाज व स्वयं के आत्मसम्मान के लिए प्रयासरत है। राहत आदिशक्ति फाउंडेशन हर स्त्री को सम्मान स्वरुप उसकी पहचान से रुबरु कराएगा। आदिशक्ति सम्मान समारोह के साथ ही फाउंडेशन  महिलाओं के बीच रैंप वॉक,  सिंगिंग व कुकिंग विदाउट फायर कंपटीशन भी आयोजित करेगा, जिसके रजिस्ट्रेशन प्रारंभ कर दिए गए हैं। सभी प्रतिभागियों को निश्चित उपहार गिफ्ट, डिस्काउंट वाउचर व अल्पाहार भी दिया जाएगा। महिलाओं में राहत आदि शक्ति फाउंडेशन के आगामी कार्यक्रम के प्रति बहुत अधिक उत्साह है। इस कार्यक्रम के लिए जयपुर के बाहर से भी नॉमिनेशन प्राप्त हो रहे हैं। राहत आदिशक्ति फाउंडेशन मुख्य रूप से स्वास्थ्य क्षेत्र में कार्य करता है। कार्यक्रम में एकत्रित होने वाले डोनेशन को झुग्गी बस्तियों में वितरित करने वाले निशुल्क सेनेटरी नैपकिन कैंपेन 'नारी स्वाभिमान-जागरूकता अभियान' के लिए उपयोग करेगा व उक्त कार्यक्रम में  कैंसर की रोकथाम के लिए एक लघु नाटिका भी प्रस्तुत की जाएगी।