बेंगलुरु। यहां चामराजपेट क्षेत्र में जिनेश्वर सभागार में 71 वें गणतंत्र दिवस-26 जनवरी पर सोजत जैन महिला मंडल की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 26 जनों ने रक्तदान किया। कार्यक्रम में बतौर अतिथि राजस्थान संघ कर्नाटक की अध्यक्ष श्रीमती रतनीबाई मेहता ने रक्त दाताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि दान किसी प्रकार का हो वह धर्मलाभ एवं पुनवानी प्रदान करता ही है। इस अवसर पर राजेश खारीवाल, पृथ्वीराज मेहता, नरेंद्र कांकरिया, अशोक नागौरी, आशा सिंघवी, शकुंतला कांकरिया व नीतू धारीवाल सहित अनेक महिलाएं व समाज के युवा जन मौजूद रहे।
26 जनवरी पर किया 26 यूनिट रक्तदान