नाकोडा तीर्थ पहुंचे डॉ वसंतविजयजी महाराज साहेब, दिव्य चमत्कारिक महामांगलिक मंगल की रात्रि 9:00 बजे से..


मेवानगर, नाकोड़ा तीर्थ। तमिलनाडु प्रांत के जग विख्यात श्रीपार्श्व पद्मावती शक्तिपीठ धाम के पीठाधीपति राष्ट्रसंत, यतिवर्य, सिद्धिसम्राट डॉ वसंतविजयजी महाराज साहेब सोमवार देर शाम यहां पहुंच गए। मंत्र शिरोमणि संत श्रीजी की प्रति वर्ष की भांति दिव्य चमत्कारिक महामांगलिक का कार्यक्रम नव वर्ष के उपलक्ष में 31 दिसंबर की रात्रि 9:00 बजे से अलसुबह तक विशेष भक्ति के साथ होगा। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण पारस चैनल पर होगा। आयोजन में शामिल होने के लिए तीर्थ धाम में हजारों की संख्या में श्रद्धालु भक्त पहुंच चुके हैं। संत श्रीजी के यहां आगमन पर तीर्थ धाम के ट्रस्टी व गौशाला के संयोजक चंद्रशेखर छाजेड़, मंदिर व्यवस्था समिति के संयोजक गजेंद्र संकलेचा व श्री जैन श्वेतांबर नाकोड़ा पाश्र्वनाथ तीर्थ के प्रशासक जितेश मेहता सहित अनेक गुरु भक्तों ने अगवानी कर वंदन किया। डॉक्टर वसंतविजयजी ने सर्वप्रथम निज मंदिर में श्री नाकोडा पार्श्वनाथ एवं श्री नाकोड़ा भैरवजी की चमत्कारिक प्रतिमाओं के शीश नवाकर, दर्शन-वंदन कर गुरु भक्तों को मांगलिक आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर मध्य प्रदेश, गुजरात, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक सहित राजस्थान प्रदेश के अनेक शहर-कस्बों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने संत श्रीजी के दर्शन का लाभ लिया। उल्लेखनीय है कि संतश्रीजी द्वारा नव वर्ष के उपलक्ष में डिस्को, हुड़दंगी संगीत व तामसिक भोजन आदि की पार्टियों की बजाय अधिकाधिक संख्या में श्रद्धालुओं को भक्ति के माध्यम से आध्यात्मिक क्षेत्र में जोड़ने की मुहिम सुचारू रूप से जारी है। जन-जन की आस्था के केंद्र व प्रातः स्मरणीय डॉक्टर वसंतविजयजी महाराज साहेब की सिद्ध बीज मंत्र युक्त शक्तिपात करने वाली दिव्य महामांगलिक बीते कई महीनों से अनेक लोगों को चमत्कृत रुप से असाध्य बीमारियों, कष्ट-बाधाओं से मुक्त कर सुख समृद्धि व खुशहाल जिंदगी प्रदान कर रही है।