मुणोत ने बांटी जरूरतमंदों को पाठ्य सामग्री


बेंगलुरु। कदबा युवा सेना, नंदिनी लेआउट द्वारा आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, अन्नदान व पाठ्य सामग्री वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिस में सैकड़ों जरूरतमंद लोग लाभान्वित हुए। सुरेश टपरावत ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में प्रमुख समाजसेवी, युवा रत्न, गौभक्त महेंद्र मुणाैत शामिल होकर आयोजकों का उत्साहवर्धन किया। युवा सेना के सदस्यों  ने अतिथि मुणोत का सम्मान भी किया।