होनहार आर्किटेक्ट शीतल पाटीदार का सुयश

 



नीमच। शहर के छोटे से कस्बे बिसलवास कला के निवासी होनहार आर्किटेक्ट शीतल पाटीदार ने राजस्थान की राजधानी जयपुर में अपनी काबिलियत साबित कर कीर्ति पताका फहराई है। शीतल को टॉप टेन पीपुल फॉर राजस्थान सीजन-4 इवेंट में शामिल कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में फिल्म सिटी, फ्यूजन फैशन सहित वंचित वर्ग को मुख्यधारा से जोड़ने संबंधित विषय पर व्याख्यान में अपने नामी वक्ताओं ने विचार रखे। जानकारी के मुताबिक इवेंट में आर्किटेक्ट शीतल पाटीदार के अलावा फेमस फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर राज बंसल, सेलिब्रिटी फैशन एक्सपर्ट दीपाली चुघ, फैशन हाईड्स के डायरेक्टर दीपक गुप्ता, एंटरप्रेन्योर धीरेंद्र यादव, फैशन डिजाइनर अंबिका हल्दिया व फराह अंसारी, होटलियर दिगराज सिंह, बिल्डर निश्चल भंडारी व सोशल एंटरप्रेन्योर पूनम मदान भी शामिल थे।